आधी रात को कुकी उग्रवादियों ने सेंट्रल फोर्स की चौकी पर किया हमला, मणिपुर में CRPF के 2 जवान शहीद

मणिपुर के बिष्णुपुर ​​​जिले ​​के ​नारानसैना इलाके में शुक्रवार देर रात कुकी उग्रवादियों के हमले में CRPF के दो जवान शहीद हो गए। जबकि दो घायल हैं। आपको बता दें कि मृतक जवानों की पहचान एन साकार और अरूप सैनी के रूप में की गई है।

इस घटना के बारे में मणिपुर पुलिस ने बताया कि कुकी समुदाय के उग्रवादियों ​​​​​ने देर रात 12:45 बजे से लेकर 2:15 बजे के दौरान मैतेई गांव की ओर फायरिंग की। इस दौरान उग्रवादियों ने बम भी फेंके। जिसमें नारानसैना में CRPF की चौकी के अंदर बम गिरने से धमाका हो गया।

इस धमाके में CRPF की 128वीं बटालियन के कुछ जवान घायल हो गए. जिनमें इंस्पेक्टर जादव दास, सब इंस्पेक्टर एन सरकार, हेड कॉन्स्टेबल अरूप सैनी और कॉन्स्टेबल आफताब हुसैन के नाम शामिल है।वहीँ इनमें से एन साकार और अरूप सैनी की मौत हो गई।