बिहार में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. बिहार में इस सीजन में अब तक का सबसे अधिकतम तापमान शुक्रवार को दर्ज किया गया. पूरा राज्य लू के आगोश में रहा. लू के साथ कुछ जगहों पर खतरनाक लू यानी सीवियर हीट वेव भी दर्ज की गयी है. आपको बता दे कि राज्य में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया.
राज्य में औसत अधिकतम तापमान सामान्य से चार से साढ़े सात डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. वही IMD ने 27 अप्रैल यानी की आज हीट वेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. य़ह अलर्ट खासतौर पर उत्तरी बिहार के लिए जारी किया गया है. IMD के अनुसार दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पश्चिम बिहार की कमोबेश यही स्थिति रहने के आसार हैं. इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के कुछ एइलाकों में आंधी-पानी की नौबत पैदा हो सकती है. साथ ही उत्तर पश्चिमी बिहार में पूर्वी चंपारण, दक्षिण-पश्चिमी बिहार में रोहतास और भभुआ में एक दो स्थानों पर हल्की बारिश की आशंका है.
IMD के मुताबिक शनिवार से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उसके आसपास के इलाके में पश्चिमी विक्षोभ के असर से अच्छी खासी बारिश होने का पूर्वानुमान है. इसका आंशिक असर बिहार के मौसम पर भी पड़ सकता है. गर्मी को देखते हुए लोगों को अपने स्वास्थ्य पर खास ध्यान देने की जरूरत है. दोपहर में कोई जरूरी काम हो, तब ही घर से बाहर निकले.