रोहतास जिले में अगलगी की घटना, झोपड़ी में लगी आग, चार की मौत

बिहार में बढ़ते गर्मी के कारण अगलगी की घटना में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ दिनों से बिहार के कई जिलों से अगलगी की घटनाएं सुनने को मिल रही है. जिसमें कई लोगों की जान भी जा रही है.

आपको बता दे कि ताजा मामला रोहतास जिले का है. जहां अगलगी की घटना में चार लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, नोखा थाना के रूपहथा गांव में महादलित की झोपड़ी नुमा घर में अगलगी की घटना हुई है. जिसमें एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि दो महिलाएं बुरी तरह से झुलस गई है. गांव में हुई बड़ी दर्दनाक घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। फिलहाल, अगलगी की घटना के बाद बचाव कार्य जारी है।वहीँ इस घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम का माहौल कायम हो गया है।