सक्षमता परीक्षा के लिए आज से आवेदन शुरू,  BSEB ने इन अभ्यर्थियों को दी बड़ी खुशखबरी

आज यानी की शुक्रवार से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित सक्षमता परीक्षा 2024 (द्वितीय) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई. ऐसे में वो नियोजित शिक्षक जो राज्यकर्मी का दर्जा प्राप्त करना चाहते हैं. वो इस परीक्षा में शामिल हो सकते है. इक्छुक उम्मीदवार जो इस सक्षमता परीक्षा 2024 (द्वितीय) में शामिल होना चाहते है वह चार मई तक वेबसाइट https://www.bsebsakshamta.com/login पर जा कर अपना आवेदन कर सकते हैं।

इसके साथ ही परीक्षा समिति ने उन अभ्यार्थियों के लिए खुशखबरी दी है जिन्होंने इससे पहले वाली परीक्षा में अपना राजिस्टेशन तो करवा लिया था लेकिन किन्हीं कारणों से आगे का फॉर्म नहीं भर पाए थे। उन अभ्यर्थियों को लेकर अब परीक्षा समिति की ओर से कहा गया है कि वैसे शिक्षक अभ्यर्थी जो सक्षमता परीक्षा 2024 (प्रथम) में आवेदन भरा है एवं परीक्षा शुल्क जमा किया है, लेकिन किसी कारणवश वे परीक्षा में शामिल नहीं हो सके हैं, वे इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। उन्हें परीक्षा शुल्क देय नहीं होगा।

वहीं, इसके अलावा सक्षमता परीक्षा (प्रथम) में अनुत्तीर्ण लोग भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही जिन शिक्षक अभ्यर्थियों का सक्षमता परीक्षा (प्रथम) में सफल होने के बाद प्रथम विकल्प का जिला आवंटन हुआ है, वैसे शिक्षक अभ्यर्थी भी बेहतर प्राप्तांक के लिए परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इसके साथ ही सफल होने वाले शिक्षकों को द्वितीय या तृतीय विकल्प का जिला मिला है और वो आवंटित जिला से संतुष्ट नहीं हैं वे भी इसमें शामिल हो सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि द्वितीय में मिले अंकों के आधार पर जिला आवंटन किया जाएगा।