बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग जारी , “हारेगी 𝐍𝐃𝐀,हराएगी जनता”… तेजस्वी यादव, मतदाताओं से की ख़ास अपील

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग जारी है। बिहार की पांच लोकसभा सीट- झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया में वोटिंग हो रही है। वहीं वोटिंग के पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया के जरिए मतदाताओं से खास अपील की है। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर ट्विट कर मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है। उन्होंने जनता से कहा है कि सभी सीटों पर मतदान करें। आपके कीमती वोट से अपके क्षेत्र की समस्या दूर होगी। साथ तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि इस बार एनडीए गठबंधन हारेगी और जनता उसे हराएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।

उन्होंने कहा है, “हारेगी 𝐍𝐃𝐀, हराएगी जनता, मूड यही है देश के मन का। तेजस्वी ने आगे कहा कि, आज तीसरे चरण की सभी सीटों पर मतदान करें एवं अपने परिजनों एवं मित्रों के मतदान की भी ज़िम्मेदारी उठाएं। आपका कीमती वोट ही आपके क्षेत्र की हर समस्या का समाधान है। लोकतंत्र के इस महापर्व में सम्मिलित होकर नफ़रत व झूठ को हराएं तथा संविधान और आरक्षण को बचाएं”।

इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्विट कर मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है। उन्होंने जनता से कहा है कि सभी सीटों पर मतदान करें। आपके कीमती वोट से अपके क्षेत्र की समस्या दूर होगी। साथ तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि इस बार एनडीए गठबंधन हारेगी और जनता उसे हराएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।