भीषण गर्मी में शनिवार को राज्य के अलग-अलग जिलों के स्कूलों में एक-दो नहीं बल्कि कुल 11 बच्चे अचानक बेहोश हो गए। जिसमें मधेपुरा में पांच, दरभंगा में दो, कैमूर के चार छात्र-छात्राएं शामिल हैं। मधेपुरा के तीन स्कूलों में पांच बच्चे बेहोश हो गए हैं। पांचों बच्चों की हालत में सुधार होने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है।
वहीं, इस मामले में स्कूल के हेडमास्टर का कहना है कि गर्मी के कारण एक-दो बच्चे प्रतिदिन बेहोश हो रहे हैं। सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, धुरगांव हरिजन में शनिवार को दो छात्रों की तबीयत अचानक बिगड़ गयी। वहीं योगेन्द्र उच्च विद्यालय, मुरहो की 10वीं कक्षा की छात्रा बेबी कुमारी की तबीयत अचानक विद्यालय में ही बिगड़ गयी। दरभंगा के अलीनगर में दो सरकारी विद्यालयों में एक छात्र और एक छात्रा मूर्छित हो गए। चिकित्सक से उपचार कराने के बाद दोनों को घर भेज दिया गया है। इसके अलावा दूसरी घटना मध्य विद्यालय नरमा में हुई है। जहां उत्क्रमित मध्य विद्यालय पइयां के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार विद्यालय में 11 बजे बेहोश होकर गिर पड़े। उनके चेहरे पर पानी का छींटा मारकर उन्हें होश में ला गया। अभी वह आंखें खोल ही रहे थे कि विद्यालय में तीसरी कक्षा की छात्राएं रूबी कुमारी, प्रीति कुमारी व सोनाक्षी कुमारी तथा दूसरी कक्षा की छात्रा प्रिया कुमारी बेहोश हो गईं। शिक्षक छात्राओं की कक्षा में पहुंचे और उन्हें होश में लाने की कोशिश करने लगे।
बता दें कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने स्कूलों का समय सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक कर दिया है। गर्मी में उनकी हालत बिगड़ रही है। शिक्षक संघ और अभिभावक स्कूलों का समय बदलकर सुबह 6.30 से 11 बजे तक करने की मांग कर रहे हैं।