सीटीईटी परीक्षा के दौरान 31 फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार , सभी दूसरे छात्रों की जगह दे रहे थे परीक्षा

बिहार के कई जिलों में रविवार को हुई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी सीटीईटी परीक्षा के दौरान 31 फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि ये सभी दूसरे छात्रों की जगह परीक्षा दे रहे थे। लेकिन यहां बायोमेट्रिक जांच के दौरान मिलान नहीं होने के कारण पुलिस ने उन सबको गिरफ्तार कर लिया। इसमें सबसे ज्यादा दरभंगा में 12, पटना में 10, छपरा में पांच, गोपालगंज में दो और भागलपुर और बेगूसराय में एक-एक को पकड़ा गया है।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि परीक्षा देने के लिए केवल 50 हज़ार में डील हुई थी। उन्हें असली परीक्षार्थी के बदले परीक्षा देना था। हालांकि, फोटो मिलान और बायोमेट्रिक मैच नहीं होने के बाद इन्हें पकड़ा गया। दरभंगा में चार सेंटर से 10 पुरुष और 2 महिला फर्जी परीक्षार्थी को केंद्र अधीक्षक ने पुलिस के हवाले किया। हालांकि पुलिस अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है मामले की तहकीकात की जा रही है।