Home जुर्म बिहार में नशेड़ियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी …ड्रग्स के नशे में झूमता बिहार….पुलिस ने तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया….

बिहार में नशेड़ियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी …ड्रग्स के नशे में झूमता बिहार….पुलिस ने तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया….

बिहार में नशेड़ियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी …ड्रग्स के नशे में झूमता बिहार….पुलिस ने तीन धंधेबाजों को   गिरफ्तार किया….
बिहार में जब से शराबबंदी कानून लागू हुई है तब से ब्राउन शुगर, नशीली कफ सीरप,नशे के इंजेक्शन के नशे करने वालों की संख्या काफी बढ़ गई है। इसकी तुलना उड़ते पंजाब की तरह की जा सकती है। जब से बिहार में शराबबंदी हुई है तब से सुखा नशा का सेवन तेजी से युवाओं में बढ़ता जा रहा है। बिहार के युवा और विशेषकर नाबालिक लड़के ब्राउन शुगर, गांजा, चरस, स्मैक, भांग के लती होते जा रहे हैं जो बिहार के युवाओं का भविष्य अंधकार की ओर लेकर जा रहा है।
ड्रग्स नशे के धंधे के मास्टरमाइंड जो इसे धड़ल्ले से मार्केट में ला रहे है, उसके लिए प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है ।उसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर कंकड़बाग थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन की खेप को बरामद किया है।
गिरफ्तार धंधेबाजों से पुलिस पूछताछ कर आगे की कार्रवाई करने में जुटी है कंकड़बाग थाना प्रभारी नीरज कुमार ठाकुर ने तीनों धंधेबाजों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।