आज कांग्रेस सीईसी की बैठक, अमेठी और रायबरेली पर फैसला!  राहुल-प्रियंका के नाम पर लग सकती है मुहर

आज यानी शनिवार को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने वाली है. जिसमें प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा होगी. उम्मीद की जा रही है कि कल की बैठक के बाद कांग्रेस बचे हुए सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है. चल रही खबर के अनुसार बैठक में यूपी की अमेठी और रायबरेली सीट पर भी उम्मीदवारों के नाम को लेकर पार्टी फैसला कर सकती है. मीडिया गलियारों में चर्चा है कि अमेठी से एक बार फिर राहुल गांधी चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं, रायबरेली से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही है.

गौरतलब है कि अमेठी और रायबरेली के लिए नामांकन शुक्रवार यानी की 26 अप्रैल से ही शुरू हो चुकी है. ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस आज की बैठक के बाद इन दोनों सीटों से प्रत्याशियों का नामों का ऐलान कर देगी. दरअसल, राहुल और प्रियंका को लेकर पार्टी कुछ फैसला ले सकती है. इसी कारण अभी तक इस सीट से कांग्रेस ने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है. हालांकि इसकी पूरी जानकारी आज के बैठक के बाद ही मिल सकती है.

वहीं राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि पार्टी रायबरेली में प्रियंका गांधी को चुनावी मैदान में उतार सकती है. आपको बता दे कि रायबरेली भी कांग्रेस की पारंपरिक सीट है. सोनिया गांधी 1999 से लगातार सोनिया गांधी यहां से सांसद रही है. हालांकि इस बार सोनिया गांधी राज्यसभा चली गई है. ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि पार्टी प्रियंका गांधी को इस सीट से उतार सकती है.