बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार एक्टिव नजर आ रहे हैं। तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से पीएम मोदी पर हमला बोला है. दरअसल, अब तेजस्वी ने मोदी जी के नाम का असली मतलब बताया है। इस दौरान EVM पर फैसले को लेकर तेजस्वी ने कहा कि चाहे वह जो भी करें इस बार जनता की सरकार बनेगी।
तेजस्वी यादव ने ये बातें पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कही. उन्होंने मोदी जी के नाम का मतलब समझाते हुए कहा कि मोदी जी का मतलब न तो रोजगार मिलना है और आपको बेरोजगार रखना है, महंगाई को बढ़ाना है, पलायन को बढ़ाना है, गरीबी को बढ़ाना है, अमन चैन नहीं, समाज को बांटना है। यही उनका काम है।
EVM पर सुप्रीम कोर्ट के फैसलो को लेकर विपक्ष को तमाचा पड़ने के पीएम मोदी के बयान को लेकर भी तेजस्वी यादव ने अपना बयान दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें असली तमाचा तो सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बांड को लेकर मारा था। जहां तक EVM को लेकर फैसले की बात है तो मुझे पता है कि यह लोग कुछ न कुछ खेल करेंगे। लेकिन, उसका कोई फायदा नहीं होगा। जनता ने तय कर लिया है कि इस बार उनकी सरकार बनेगी। हमलोग सरकार बनाएंगे।