नीतीश कुमार पर खड़गे का बड़ा हमला, कहा- विपक्षी गठबंधन निर्माण में उनकी कोई भूमिका नहीं, मेरी सलाह से पटना में बुलायी गयी गठबंधन की पहली बैठक

इंडिया गठबंधन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक नया दावा किया है और साथ ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार के उन दावों को खारिज कर दिया है जिसमें यह लगातार कहते रहते थे कि इंडिया गठबंधन का गठन उनकी वजह से हुआ। दरअसल, खड़गे ने कहा कि इस गठबंधन को बनाने में उनकी कोई बहुत बड़ी भूमिका नहीं थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी सलाह पर ही बिहार की राजधानी पटना में पहली बैठक बुलाई थी।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैंने और हमारी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सभी पार्टियों के नेताओं को बुलाकर बातचीत की। 25-26 पार्टियों के नेताओं के साथ जब गठबंधन पर सहमति बन गई, तो यह प्रश्न आया कि पहली बैठक कहां करनी है। उसके बाद मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पटना में इंडिया गठबंधन की पहली बैठक करने की सलाह दी थी, क्योंकि वह सरकार में थे। लेकिन नीतीश कुमार बोल रहे हैं कि उन्होंने सब कुछ किया था। कांग्रेस ने कुछ नहीं किया।

खड़गे ने अपने खास अंदाज में कहा कि अच्छा हुआ है कि वह शादी से पहले ही निकल गए। शादी के बाद जाते तो बहुत नुकसान होता। ऐसे में नीतीश कुमार की गठबंधन के गठन में कोई भूमिका नहीं है।