बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा, दो बाइकों के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर, बाइक में लगी आग, तीन जिंदा जले

बिहार के बेगूसराय में दर्दनाक हादसा हुआ है. बता दें कि खम्हार गांव के पास दो बाइकों की भीषण टक्कर हो गई. इस घटना में दोनों बाइक में आग लग गई. जिससे दो युवक घटनास्थल पर ही जिंदा जल गए, जबकि एक की रास्ते में अस्पताल जाने के दौरान मौत हो गई. वहीं, एक युवक का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.

बताया जा रहा है कि मरने वाले ये दोनों युवक मंझौल जा रहे थे. वहीं घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

स्थानी लोगों की माने तो टक्कर लगते ही बाइक की टंकी से पेट्रोल रिसने लगा. जिस वजह से आग लग गई. जिसमें चार लोग झुलस गए. मालूम हो कि यह घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खम्हार ढाला गौतम धाम के पास एचएस 55 पर घटित हुई है. मृतकों की पहचान पिपरा निवासी छत्तीस कुमार, बगवाड़ा निवासी अरविंद शर्मा जो आपस में साला-बहनोई थे और एक अन्य मृतक की पहचान मंझौल के रहने वाले सुमित कुमार के रूप हुई है. जबकि घायल का नाम श्याम कुमार है.