बिहार के अधिकांश जिलों में अभी एक मई तक हीट वेव और लू का असर दिखने वाला है. बिहार के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व और दक्षिण मध्य भाग के पटना, औरंगाबाद, दरभंगा, मोतिहारी, शेखपुरा, जमुई, बांका, गोपालगंज, खगड़िया, भागलपुर, पूर्णिया सहित बाकी सभी जिले अभी लू की चपेट में रहेंगे.
मौसम विज्ञान के मुताबिक रविवार यानी की आज किशनगंज और अररिया के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना हैं.बिहार के अधिकतर जिलों में गर्म हवाएं चलेंगी और कई जिलों में लू का असर रहेगा. साथ ही, एक दो जिलों में तापमान दो से तीन डिग्री तक बढ़ने की संभावना है.
इसके अलावा मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बिहार की राजधानी पटना, गया, भागलपुर, पूर्णिया, खगड़िया में 29 अप्रैल को ऑरेंज अलर्ट किया गया है. औरंगाबाद, दरभंगा, मोतिहारी, शेखपुरा, जमुई, बांका, गोपालगंज और अररिया में भी ऑरेंज अलर्ट है. इन सभी स्थानों पर 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं चलने की आशंका है.