तीसरे चरण का मतदान 7 मई को, PM मोदी -शाह की रैलियां, तेजस्वी की ताबड़तोड़ जनसभाएं

बिहार में दो चरण का मतदान पूरा हो चुका है और अब तीसरे चरण का मतदान होना है. पांच सीटों के लिए होने जा रहे इस चरण में भी एनडीए और इंडिया ने पूरी ताकत झोंक दी है. दोनों गठबंधन अपने-अपने स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया है. एक ओर जहां नरेंद्र मोदी और अमित शाह की बिहार में रैलियां होने जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर तेजस्वी यादव का ताबड़तोड़ प्रचार जारी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी 29 अप्रैल से तीन दिनों तक मधेपुरा में कैंप करेंगे.आपको बता दे कि तीसरे चरण में झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में वोट पड़ेंगे. जो कि 7 मई को होगा. ऐसे में चुनाव प्रचार 5 मई की शाम तक चलेगा.

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 मई को दरभंगा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे, वहीं गृह मंत्री अमित शाह की सभा 29 अप्रैल को झंझारपुर और बेगूसराय में होनेवाली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 29 से तीन दिनों तक मधेपुरा में कैंप करेंगे और पांच सीटों पर उनकी जनसभाएं होंगी. इसके अलावा NDA से जुड़े कई अन्य जाने माने नेताओं की भी जनसभाएं होंगी.

ऐसे में अगर इंडिया गठबंधन की बात करें तो, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी हर रोज चार-पांच सभाएं कर रहे हैं. मधेपुरा राजद के जिला अध्यक्ष जयकांत यादव की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव मधेपुरा संसदीय क्षेत्र के मधेपुरा और सहरसा जिले में तीन- तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे.