लोकसभा चुनाव के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी मां और बीवी का एक वीडियो शेयर कर चुनावी माहौल को और भी गरमा दिया है। जी हां, इस वीडियो में राबड़ी देवी और राजश्री यानी दोनों सास-बहू जांता पीसते हुए नज़र आ रही हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।
ये वीडियो नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के इंस्टाग्राम अकाउंट से डाला गया है, जिसपर हजारों लाइक और कमेंट आ रहे हैं। हालांकि, बड़ी बात ये है कि तेजस्वी ने ये वीडियो डालकर बड़ा सियासी संदेश देने की कोशिश की है। तेजस्वी बिहार की जनता को ये मैसेज दे रहे हैं कि उनका परिवार आज भी जमीन से जुड़ा हुआ है।
तेजस्वी यादव ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि मां और पत्नी घरेलू कामकाज संग – संग। बताया जाता है कि यह वीडियो शेयर कर मैजेस देने की कोशिश है कि लालू परिवार गांव घर से जुड़ा है। तेजस्वी यादव काफी धूप के बावजूद चुनावी सभाओं को संबोधित करने के लिए पटना से बाहर जा रहे हैं। सत्तू लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को काफी पसंद है। वो सत्तू की चर्चा कई बार चुनावी दौरे के दौरान कर चुके हैं।