शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने एक और नया फरमान जारी किया है, जिसके बाद शिक्षकों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। केके पाठक के आदेश के मुताबिक सरकारी स्कूलों के हेडमास्टर और शिक्षक अब सुबह-सुबह स्कूल के आसपास के इलाकों में घूम-घूमकर बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
इसके अलावा सुबह 8 बजे से मिशन दक्ष की विशेष कक्षाओं के अलावा अन्य कक्षाओं के बच्चों के लिए भी स्पेशल क्लास लगायी जाएगी। वहीं, सुबह 10:05 बजे से ही बच्चों को मिड-डे मील मिलने लगेगा। गौरतलब है कि राज्य के सरकारी स्कूलों में इस समय गर्मियों की छुट्टियां चल रही है लेकिन इस दौरान स्पेशल क्लासेज हो रही है। जो कि सुबह 8 बजे से 10 बजे तक चलती हैं।