आरा के आरण्य देवी मंदिर के पास भीषण अगलगी, दुकान और घर को लिया अपने आगोश में, लाखों का सामान जलकर खाक

गर्मी में अगलगी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. ताजा मामला आरा शहर के आरण्य देवी मंदिर के बगल में पूजा-पाठ के होलसेल दुकान से सामने का है, जहां दुकान में भीषण अगलगी की घटना हुई है.

हालांकि, भीषण आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. घर में अचानक धुंआ निकालने की वजह से लोगों को इसकी जानकारी मिली और आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग काफी बढ़ चुकी थी. बाद में इसकी सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी गई और मौके पर पहुंची टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही.

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और लाखों की संपत्ति चुनरी, घी समेत कई सामान खाक हो गया। दुकानदार की माने तो शॉर्ट सर्किट की वजह से अगलगी की ये बड़ी घटना हुई।