बिहार में नहीं थम रहे सड़क हादसे, ट्रक-स्कॉर्पियो की टक्कर, दो की मौत,

बिहार में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे. बीते दो दिनों के अंदर कई लोगों की जान सड़क हादसे की चपेट में आने से जा चुकी है. ताजा मामला पूर्णिया से है, जहाँ दो वाहनों की टक्कर में दो लोगों की मौत की जानकारी सामने आयी है. मृतक आपस में रिश्ते में नाना और नाती हैं.

आपको बता दे कि परिवार के लोग एक बारात में शामिल होने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान जलालगढ़ स्थित काली मंदिर के पास स्कॉर्पियो की टक्कर एक ट्रक में हो गयी. जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है.

बताया जा रहा है कि बारात से लाैटकर वो अपने घर किशनगंज जिले के बहादुरगंज जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में सड़क हादसे का शिकार बन गए. ट्रक से टक्कर के बाद स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए.