असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM बिहार में इन 9 और सीटों पर लड़ेगी चुनाव, पार्टी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी

बिहार में AIMIM ने बड़ा फैसला लिया है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM अब बिहार के 9 और लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. राजद के रवैये से नाराज होकर और पार्टी को इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं करने से नाराज होकर AIMIM ने ये फैसला लिया है.

सोमवार को एआईएमआईएम पार्टी के प्रदेश महासचिव इंजीनियर आफताब आलम ने प्रेस कांफ्रेंस करके इसकी घोषणा की है. उन्होंने घोषणा करते हुए बताया कि पार्टी बिहार के शिवहर, गोपालगंज, पाटलिपुत्रा, महराजगंज, मधुबनी, जहानाबाद, काराकाट और वाल्मीकिनगर या मोतीहारी से चुनाव लड़ेगी.

आपको बता दे कि पार्टी किशनगंज लोकसभा सीट पर पहले ही चुनाव लड चुकी है. इस तरह कुल पार्टी दस सीटों पर चुनाव लड़ेगी.