बेगूसराय में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के चुनाव प्रचार के लिए चुनावी सभा को संबोधित करने शहर के जीडी कॉलेज पहुंचे थे। जहां चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह हेलीकॉप्टर में सवार होकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए लेकिन उड़ान भरने से पहले हेलीकॉप्टर का संतुलन बिगड़ गया।
उड़ान भरने के बाद हेलीकॉप्टर पीछे की तरफ मुड़ गया। इस दौरान जमीन से ऊंचाई भी काफी कम दिखी। इस दौरान हेलीकॉप्टर एकबार फिर जमीन से सटने भी लगा था लेकिन पायलट ने हेलीकॉप्टर को तुरंत कंट्रोल कर लिया और फिर उड़ान भरी।
इस नजारे को देख वहां मौजूद हर कोई थम-सा गया। सभी की सांसें रूक गयी थी। लोग अनहोनी की आशंका से सहम गये।