नवादा में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और ई-रिक्शा की टक्कर, एक की मौत, छह लोग घायल, स्कॉर्पियो चालक फरार

नवादा के कौआकोल थाना क्षेत्र के कौआकोल-रोपावेल मुख्य पथ पर रानीबाजार गांव के छतवईया आहर के पास सोमवार की दोपहर स्कॉर्पियो व इ-रिक्शे की सीधी टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में इ-रिक्शा में सवार एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है. वहीं, इ-रिक्शा चालक समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घायलों में दो की हालत गंभीर व चिंताजनक बतायी जा रही है. शेष अन्य सभी घायलों को कौआकोल पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद नवादा रेफर कर दिया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कौआकोल थाना क्षेत्र के मछंदारा गांव निवासी रोहित साव अपने इ-रिक्शा पर कौआकोल बाजार से यात्रियों को बैठाकर महुडर की ओर जा रहे थे. तभी रानीबाजार गांव के छतवइया आहर के पास विपरीत दिशा से तीव्र गति से आ रही स्कॉर्पियो ने इ-रिक्शा में टक्कर मार दी. टक्कर इतने जोरदार थी कि इ-रिक्शा के परखच्चे उड़ गये. वहीं, उस पर सवार महुडर गांव निवासी नरेश साव की 45 वर्षीय पत्नी मीणा देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नवादा रेफर कर दिया गया है. घायलों में विकास कुमार और सुनीता कुमारी की हालत गंभीर व चिंताजनक बतायी जा रही है.

पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो व ई-रिक्शे को जब्त कर लिया है. वहीँ, मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है. इधर, घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.