पटना में एक और भीषण अगलगी , होटल के बाद कॉलेज में लगा आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंची

इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से आ रही है, जहां कदमकुआं थानाक्षेत्र स्थित तिब्बी कॉलेज में भीषण आग लग गई है। अगलगी की घटना के बाद कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी मच गई है।

इस घटना को लेकर ऐसी जानकारी सामने आ रही है की यह घटना कॉलेज में लगी एसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से घटित हुई है. हालांकि, अगलगी का कारण किसी की ओर से आधिकारिक तौर पर नहीं बताया गया है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंच चुकी हैं और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।

बता दें कि कुछ ही दिनों पहले पटना जंक्शन के पास स्थित चर्चित पाल होटल में भयंकर आग लगी थी। जिसमें कुल 6 लोगों की मौत हो गई थी जबकि दर्जनभर लोग बुरी तरह झुलस गए थे। वहीं अब तिब्बी कॉलेज में भीषण आग लग गई है ।