पाल होटल अग्निकांड में 7 लोगों की मौत के बाद आखिरकार पटना जिला प्रशासन एक्शन में आया है. अब शहर के कई होटल एवं रेस्टोरेंट पर सीलिंग की तलवार लटक रही है. अग्निशमन विभाग की टीम ने पटना के 305 होटल एवं रेस्टोरेंट की सोमवार को जांच की. ज्यादातर होटलों में आग से बचाव के उपाय नहीं पाए गए. सभी जगहों पर अनियमितता और कमियां मिली हैं. अधिकतर होटल एवं रेस्टोरेंट आग लगने पर दमकल के भरोसे ही हैं.

अग्निशमन विभाग की 10 टीमों ने पटना सिटी, बोरिंग रोड, अशोक राजपथ, दानापुर और फुलवारीशरीफ इलाके में होटलों में आग से सुरक्षा की व्यवस्था की जांच की. विभाग के 50 अधिकारी और कर्मियों की टीम ने वहां मानकों के अनुसार आग से बचाव के इंतजाम को जांचा. जांच में कई कमियां पाई गईं. वहां आग बुझाने के साधन तो दूर जाने की पर्याप्त जगह तक नहीं है. तंग रास्ते के कारण छोटे दमकल तक का वहां पहुंचना मुश्किल है. लिहाजा आग लगने पर वहां भारी जान-माल का नुकसान हो सकता है. अग्निशमन विभाग ने अब तक 239 होटल और रेस्टोरेंट का जांच की हैं.

अग्निशमन विभाग ऐसे होटलों की पहचान कर रहा है, जहां सबसे अधिक अगलगी का अंदेशा है. ऐसे होटल और रेस्टोरेंट की सूची जिला प्रशासन को भेजी जा रही है. इनमें 90 होटल और रेस्टोरेंट को सील किया जा सकता है.