लोकसभा चुनाव के बीच आरजेडी को बड़ा झटका लग गया है. दरअसल, पूर्व सांसद रामा सिंह ने आरजेडी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद को अपना त्याग-पत्र भेज दिया है।
इसके साथ ही रामा सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल से इस्तीफा देते हुए पार्टी पर बड़ा आरोप भी लगाया है. उन्होंने कहा कि RJD अपनी नीति और सिद्धांत से भटक चुकी है। आरजेडी की नीतियों के कारण ही वे खुद को आहत और उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने 30 वर्षो तक RJD के खिलाफ ही राजनीति की। मुझे लगा कि आरजेडी में नया युवा नेतृत्व आया है, कुछ परिवर्तन होगा लेकिन परिवर्तन नहीं दिखा। हालात पहले से ज्यादा बुरे हो गए हैं। RJD के खिलाफ जो भी उम्मीदवार मैदान में होंगे, उनको समर्थन करूंगा।
रामा सिंह ने कहा कि वे समर्थकों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद आगे की रणनीति बनाएंगे।