चिराग पासवान के साथ जा सकते है रामा सिंह , लोजपा (रामविलास) का थाम सकते हैं दामन

मंगलवार को पूर्व सांसद रामा सिंह ने आरजेडी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. वहीं अब इनसे जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है. दरअसल, ऐसी खबरे आ रही है कि वह जल्द ही चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) का दामन थाम सकते हैं।

बता दे कि रामा सिंह के RJD छोड़ने की वजह शिवहर या वैशाली से टिकट काटे जाने को भी माना जा रहा है। उन्हें टिकट नहीं मिला तो वह पार्टी से नाराज बताए जा रहे थे। ऐसे में यह खबरे चल रही है की वह 2 मई को हाजीपुर लोकसभा सीट से नामांकन करेंगे, इस दौरान रामा सिंह भी उनके साथ मौजूद रहेंगे

गौरतलब है कि रामा सिंह का पूर्व केन्द्रीय मंत्री और लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान से करीब का रिश्ता था। वे एलजेपी का दामन छोड़कर ही आरजेडी में शामिल हुए थे। वे 5 बार विधायक और एक बार सांसद भी रहे हैं।