बिहार में लू का दौर, 3 मई तक नहीं मिलेगी राहत, IMD ने जारी किया अलर्ट

बिहार में प्रचंड लू का दौर चल रहा है. बुधवार को भी सूबे में लू को लेकर अलर्ट जारी है. मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि अभी 3 मई तक इससे राहत मिलने की संभावना नहीं है.हालात कुछ ऐसे हैं कि दिन ही नहीं बल्कि रात में भी लू चल रही है और लोग हलकान हैं. मंगलवार को प्रदेश के 18 जिले लू की चपेट में रहे जबकि आधा दर्जन जिलों में खतरनाक श्रेणी वाली लू चलती रही. सामान्य से 8 डिग्री अधिक उच्चतम तापमान दर्ज किया गया.

IMD पटना के अनुसार, भागलपुर, पूर्णिया, शेखपुरा , अररिया, पूर्वी चंपारण और खगड़िया में मंगलवार को सीवियर हीट वेव का दौर रहा. जबकि पूरे राज्य में लू चली है. उत्तर-पूर्व और दक्षिण पूर्व के जिलों में 3 मई के बाद बारिश की संभावना भी है. लू से थोड़ी राहत इस दौरान मिलेगी.

बिहार में भीषण गर्मी और लू की चपेट को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया है. आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ने की संभावना है जिसे लेकर अस्पतालों को अलर्ट किया गया है. सभी सिविल सर्जन व चिकित्सा पदाधिकारियों को विशेष निर्देश जारी है. वहीं आइएमडी पटना ने किसानों के लिए विशेष चेतावनी जारी की है.