तेज रफ्तार का कहर, ट्रक ने बाईक सवार दो युवकों को रौंदा, मौके पर हुई मौत, ट्रक में लगी आग

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक से जा रहे दो लोगों को रौंद दिया। जिसमें दोनों बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद ट्रक में भी आग लग गई और पूरी गाड़ी जल उठी।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना कांटी थाना क्षेत्र के चांदनी चौक रेलवे गुमटी नंबर 106 के समीप स्थित जमाल पेट्रोल पंप के पास का है। जहां कांटी के तरफ़ से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर ही बाइक सवार दो लोगो की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने काफ़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे के शिकार हुए दोनों युवक पूर्वी चंपारण के मधुबन गांव के रहने वाले हैं।

इस घटना की सूचना मिलने ने बाद पुलिस भी पड़ताल में लगी हुई है। सूचना पर पहुंची कांटी थाना की पुलिस ने मामले की जांच कर दोनो डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में कांटी थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।