अजीत कुमार सिंह ने CM नीतीश पर बोला हमला,  कहा – बिहार का मतलब सिर्फ पांच किलो राशन तक सीमित, खुलकर इंडी गठबंधन का किया समर्थन

जेडीयू से इस्तीफा देने वाले राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे अजीत कुमार सिंह ने आज पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कई आरोप लगाए। उन्होंने पार्टी छोड़ने की वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि जेडीयू ने गठबंधन को लेकर बड़ा फैसला लिया लेकिन नीचे के नेताओं से विमर्श किये बिना ही ये फैसला ले लिया। जेडीयू के अचानक लिए गए इस फैसले से निचली इकाई के कार्यकर्ता असमंजस की स्थिती मे हैं। जेडीयू के पुराने कार्यकर्ताओं में अब उत्साह नहीं है।

उन्होंने कहा कि कई ऐसी बातें है जिससे मुझे पार्टी से इस्तीफा देने का फैसला लेना पड़ा। उन्होंने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा को लेकर अबतक कोई गारंटी मोदी जी की तरफ से नहीं मिली। और आश्चर्य की बात ये कि इस पर नीतीश जी भी चुप हैं, LJP भी चुप है। पीएम मोदी कई रैली कर चुके हैं बिहार में लेकिन बिहार को लेकर अबतक कोई घोषणा नहीं की गई। उन्होंने कहा कि बिहार का मतलब सिर्फ पांच किलो राशन तक सीमित है।

JDU और LJP ने अबतक अपना घोषणा पत्र जारी नहीं किया। क्या जेडीयू ने बीजेपी के घोषणा पत्र को अपना घोषणा पत्र मान लिया है। अजित कुमार ने कहा कि देश के PM खुलेआम साम्प्रदायिक भाषण दे रहे हैं। लेकिन इस पर चुनाव आयोग चुप है। जेडीयू भी इस मामले पर चुप है।

उन्होंने खुलकर इंडी गठबंधन का समर्थन किया। कहा कि एनडीए गठबंधन के खिलाफ INDI गठबंधन के समर्थन में जो भी उम्मीदवार होंगे हम उनका समर्थन करेंगे। तेजस्वी यादव के बगैर बिहार की राजनीती की कल्पना नहीं की जा सकती है। तेजस्वी यादव बिहार की राजनीति के महत्वपूर्ण अंग हैं।