बीते एक महीने में पीएम का ये 5 वां दौरा, दरभंगा में कल चुनावी सभा को करेंगे संबोधित, दरभंगा में इनके बीच मुकाबला

लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी अपने चुनावी दौरे के तहत दरभंगा में रहेंगे. बीते एक महीने में पीएम का ये 5 वां दौरा होने वाला है. वे दरभंगा के राज मैदान पर एनडीए से भाजपा उम्मीदवार गोपाल जी ठाकुर के समर्थन में आयोजित जनसभा में एनडीए के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे.

दरभंगा में पीएम की जनसभा को लेकर स्थानीय नेताओं ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. बता दें कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पांचवां बिहार दौरा है. इससे पहले वे जमुई, नवादा, गया-पूर्णिया और अररिया – मुंगेर में आयोजित चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं.

दरभंगा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे एनडीए और इंडी गठबंधन के उम्मीदवार दिन-रात एक किए हुए हैं. वर्तमान सांसद गोपाल जी ठाकुर जहां दूसरी बार सांसद बनने की कोशिश में हैं, वहीं दरभंगा ग्रामीण से राजद विधायक ललित यादव पहली बार सांसद बनने की कोशिश में हैं.