राजीव प्रताप रुडी से ज्यादा अमीर है उनकी पत्नी, जानिए कितनी संपत्ति की मालिक है ?

बिहार के सारण संसदीय सीट के लिए एनडीए से भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रुडी ने गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। नामांकन के दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति का विवरण दिया। गाड़ियों और ज्वेलरी के शौकिन रुडी की पत्नी उनसे ज्यादा अमीर है। राजीव प्रताप रुडी की संपत्ति एक करोड़ 19 लाख 96 हजार 481 रुपये है, वहीं उनकी पत्नी के पास 1 करोड़ 25 लाख 85 हजार 654 रुपये है।

राजीव प्रताप की पत्नी नीलम प्रताप ज्वेलरी की शौकीन है उनके पास 735 ग्राम ज्वेलरी है जिसकी कीमत 49 लाख 88 हजार 332 रुपये है। वहीं राजीव प्रताप के पास 245 ग्राम ज्वेलरी है जिसकी कीमत 16 लाख 62 हजार 325 रुपये है। वहीं गाड़ियों के शौकिन रुडी के पास जेडएस है जिसकी कीमत 22 लाख 80 हजार 580 रुपये है, दो इनोवा जिसकी कीमत क्रमश 12 लाक 43 हजार व 8 लाख 50 रुपये है वहीं एंबेसडर कार है जिसकी कीमत 3 लाख 96 हजार है। रुडी के पास 80 हजार 400 रुपये कैश है जबकि उनकी पत्नी के पास 42 हजार 300 रुपये है।