बिहार में कैसा रहेगा मई में मौसम, कुछ जिलों में बारिश, कुछ जिलों में भीषण लू का अलर्ट

बिहार में मई का महीना दो तरह के मौसम वाला रहने की संभावना है. एक ओर जहां गर्म दिन रहने के साथ अधिसंख्य भागों में लू का प्रभाव रहेगा, वहीं दूसरी ओर बारिश भी होगी. मौसम विभाग के अनुसार दूसरे सप्ताह के अंत और तीसरे सप्ताह की शुरुआत में मौसम में बदलाव होगा. मौसम शुष्क होने के साथ पटना समेत प्रदेश के अधिकांश भागों का अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक और लू का प्रभाव भी सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.

5 मई के बाद उत्तर पूर्व बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, कटिहार, पूर्णिया के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश के आसार हैं. दक्षिण पूर्व बिहार के भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई और खगड़िया में भी छिटपुट बारिश के आसार जताए गए हैं.

वहीँ प्रदेश के आठ जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है. सुपौल, अररिया में भीषण उष्ण लहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. भागलपुर, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, शेखपुरा, खगड़िया और बांका जिले में लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.