पवन सिंह और भाजपा नेताओं के बीच जुबानी वार शुरू, RK Singh को दिया जवाब, कहा- पवन सिंह पाकिस्तान में नहीं पैदा हुआ है, मैं भी बिहार का बेटा हूं

काराकाट लोकसभा सीट पर लड़ाई बेहद दिलचस्प हो गई है. बिहार में भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह ने काराकाट सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में प्रचार शुरू कर दिया है. पवन सिंह भाजपा से जुड़े रहे हैं और काराकाट में भाजपा का गठबंधन आरएलएम से है, जिसके उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा हैं. लेकिन अब पवन सिंह और भाजपा नेताओं के बीच जुबानी वार शुरू हो गया है. आरा लोकसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कह दिया है कि पवन सिंह नहीं माने तो पार्टी से बाहर होंगे.

इधर, अब आर के सिंह के बयान पर पवन सिंह ने भी जवाब दिया है. पवन सिंह ने कहा कि मेरे काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के एलान पर हिंदुस्तान के किसी कोने से कोई आवाज नहीं आई लेकिन आर के सिंह का एक इंटरव्यू मैंने सुना है. वैसे में आर के सिंह का सम्मान करता हूं लेकिन जिस मूड-मिजाज में वो मेरे लिए बोले हैं तो मूड-मिजाज देखकर तो यही फील हुआ कि पवन पाकिस्तान में पैदा होकर काराकाट से चुनाव लड़ने आ गया है. उन्होंने कहा कि मैं भी बिहार का बेटा हूं और काराकाट की जनता ने पवन को बेटा एक्सेप्ट कर लिया है, तो इसके आगे अब मैं बहुत ज्यादा बोलूंगा नहीं, बाकी हमारी जनता समझदार है.