तेजस्वी यादव ने PM मोदी पर बोला हमला, कहा- देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, तीनों सेनाध्यक्ष सनातन धर्म के… फिर भी कहते हैं हिन्दू खतरे में है’

राजद नेता तेजस्वी यादव ने दरभंगा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले आपको डराते रहते हैं। उन्होंने इतने साल में क्या किया यह बताने के लिए कुछ नहीं है। इसलिए धर्म का डर दिखाते रहते हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री हिंदू, राष्ट्रपति हिंदू, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री हिंदू, तीनों सेनाध्यक्ष हिंदू है फिर भी ये लोग कह रहे है कि धर्म खतरे में है।

तेजस्वी ने कहा, दरअसल धर्म को ख़तरे में बताने वाले यह नहीं बताना चाहते कि रिकॉर्डतोड़ बेरोजगारी से देश के 60 फीसदी युवाओं का वर्तमान एवं भविष्य खतरे में है। किसान और कृषि खतरे में है। उद्योग-धंधे खतरे में है। बहन बेटियाँ और महिलाएं खतरे में है। शिक्षा-चिकित्सा खतरे में है। महंगाई-गरीबी से बहुसंख्यक आबादी खतरे में है। जनता के जिंदा मुद्दों पर तो प्रधानमंत्री जी बात ही नहीं करना चाहते।