राजद प्रत्याशी रितु जयसवाल ने शिवहर के लिए किया नामांकन, इंडिया गठबंधन के बड़े नेता हुए शामिल

लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन का दौर जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी रितु जयसवाल ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस दौरान रितु जयसवाल के साथ भारी संख्या में उनके समर्थक साथ रहे जो ढोल नगाड़ों के साथ उनका हौसला बढ़ा रहे थे.

शिवहर से महागठबंधन प्रत्याशी- रितु जयसवाल ने सौरभ जोरवाल के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया औऱ साथ ही एक आशिर्वाद सभा का आयोजन किया जिसमें बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष-मुकेश सहनी,भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष-अखिलेश प्रसाद यादव मौजूद रहे.