बिहार में मौसम का मिजाज पिछले कुछ दिनों से बदला हुआ है. मौसम ने करवट ली तो आंधी, बारिश और वज्रपात का दौर चला. आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आकर पिछले तीन दिनों में करीब डेढ़ दर्जन लोगों की मौत हो गयी और दर्जनों लोग झुलस गए. गुरुवार को आंधी-बारिश के दौरान ठनका गिरने से प्रदेश में करीब 10 लोगों की मौत हो गयी.
गुरुवार को पूर्वी चंपारण में वज्रपात का सबसे अधिक कहर देखने को मिला. जहां ठनके की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गयी. बेगूसराय में दो लोगों की मौत हुई जबकि अन्य जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. मृतकों में 5 महिलाएं शामिल हैं.
सीमांचल और पूर्वी बिहार के जिलों में बारिश और आंधी के दौरान ठनके की चपेट में आकर लोगों की मौत हो गयी. कई लोग आकाशीय बिजली की वजह से झुलस भी गए. खगड़िया में बांध पर ठनका गिर गया जिसकी चपेट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. भागलपुर में वज्रपात से एक युवक की मौत हो गयी. जबकि एक महिला जख्मी है.