बिहार में बारिश और वज्रपात का अलर्ट, जाने किन जिलों में होगी बारिश

बिहार में मौसम विभाग ने बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। झारखंड और पश्चिम बंगाल के पास चक्रवातीय परिसंचरण, बंगाल की खाड़ी से नमीयुक्त हवा और पुरवा हवा के कारण राज्य के 27 जिलों में बारिश होने का अनुमान है। जिनमें पटना, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, गया, जमुई, बांका, जहानाबाद, लखीसराय, बेगूसराय, मुंगेर, भागलपुर, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, समस्तीपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर और मुजफ्फरपुर शामिल है।

आपको बता दे कि मौसम विभाग ने सभी जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात को लेकर अलर्ट भी जारी किया है। इन जिलों में हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहने की संभावना है।