बिहार में अगले दो दिनों तक मौसम में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं , कुछ इलाकों में गरज के साथ बौछार

बिहार के मौसम में अगले दो दिनों तक मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में आसमान साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी। हालांकि, उत्तर-पश्चिम बिहार के कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की बूंदाबांदी पड़ने की संभावना बनी हुई है।

उत्तर-पश्चिम बिहार के जिलों मसलन पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज में तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जा सकती है। इन इलाकों में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से घटकर 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। वहीं, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और समस्तीपुर सहित अन्य जिलों में भी तापमान में थोड़ी कमी आ सकती है और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज के कुछ इलाकों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात हो सकती है।