बिहार में एक बार फिर मिलेगा 40 डिग्री का टॉर्चर, कई जिलों में आज बारिश के आसार

बिहार में इधर 7 मई से मौसम बदल गया। बारिश ने शहर-गांव की उड़ती हुई धूल को बैठा लोगों को भीषण गर्मी से भी राहत दे दी। गर्म पछुआ हवा की जगह ठंडी पुरवैया ने ले ली। लेकिन इस मौसम में जल्द ही बदलाव होने वाला है और एक बार फिर से 40 डिग्री का टॉर्चर आने वाला है।

पटना मौसम विज्ञान केंद्र से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक आज यानि 14 और कल 15 मई को अररिया, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, सुपौल, सहरसा और मधेपुरा जिले में एक या दो जगहों पर हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। वहीँ 19 मई को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण, सिवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, ररिया, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, सुपौल, सहरसा और मधेपुरा में फिर से एक या दो जगहों पर हल्की बारिश के आसार हैं।

बात अगर दक्षिण बिहार के जिलों पटना, गया, रोहतास, नालंदा, नवादा, जहानाबाद, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, आरा, बक्सर, रोहतास, अरवल, भभुआ, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, मुंगेर, बांका और खगड़िया की करें तो यहां का तापमान 36 डिग्री के आसपास आ गया था, वो आज से कल तक बढ़ना शुरू होगा और 16, 17 मई के इसके 40 डिग्री के आसपास पहुंच जाने का अनुमान है।