पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, AK 47 के साथ कुख्यात अपराधी सुभाष यादव गिरफ्तार,दो अपराधी फरार

खबर सहरसा से जहां कोशी दियारा क्षेत्र में पुलिस और एक लाख के ईनामी अपराधी साधु यादव और उसके सहयोगी के साथ गोलीबारी के दौरान बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने इस दौरान AK-47, एक पिस्टल और गोली के साथ एक अपराधी सुभाष यादव को गिरफ्तार किया है।

इस सम्बंध में एसपी हिमांशु ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी कोशी दियारा क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है, सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस जब पहुंची तो सूचना सत्य पाया गया। फिर चेकिंग लगाया तो अपराधी भागने की कोशिश करने लगा और पुलिस को देखकर फायरिंग करने लगा। तत्काल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक AK-47, एक 9 mm के पिस्टल के साथ एक अपराधी सुभाष यादव को गिरफ्तार किया है। बाकी अपराधी भागने में सफल रहा। फरार अपराधी में एक साधु यादव था जिसपर पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित कर रखा था।