बिहार की सीतामढ़ी पुलिस ने बड़ी सफ़लता हासिल की है . दरअसल, पुलिस ने अपहरण कर भारत लाए गए नेपाली व्यवसायी को सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने अपहरण की घटना अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को दो देशी पिस्टल, दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है.
इस संबंध में एसपी मनोज कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया की बथनाहा एसडीपीओ सदर आशीष रंजन को सूचना मिली थी की नेपाल के गालिछ बाजार निवासी व्यवसायी रमेश दमई को अपहरण कर बथनाहा थाना क्षेत्र के सरवरपुर गांव से बरामद किया गई। गिरफ्तार अपराधी एक नेपाल का और दो सीतामढ़ी जिला का रहने वाला है। वही पुलिस ने अपहर्ता को सकुशल नेपाल सरकार को सौंप दिया है।