बिहार के मोतिहारी जिले में सोमवार को वज्रपात का कहर देखने को मिला. तेज हवा और बारिश के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं, इस घटना में दो भैंसों की भी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
घटना में घायल हुई 11 वर्षीय काजल कुमारी वज्रपात की चपेट में आने से झुलस गई थी. जिसका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीँ फेनहारा थाना क्षेत्र के मधुबनी पंचायत के रतनवा गांव में वज्रपात की वजह से विजय राय और किशोरी राय की दो भैंसों की भी मौत हो गई.