बिहार में अगले एक हफ्ते तक प्रदेश के मौसम में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं, कुछ जिलों में गरज-तड़क के साथ बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार अगले एक हफ्ते तक प्रदेश के मौसम में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है. हालांकि, विभाग ने अगले तीन से चार दिनों के दौरान राज्य में अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी का अनुमान जताया है. वहीँ, उत्तरी बिहार के कुछ इलाकों में गरज-तड़क के साथ बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है.

मंगलवार को जारी किए गए अलर्ट के अनुसार, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार सहित उत्तरी बिहार के सात जिलों में अगले 3-4 दिनों में गरज-तड़क के साथ तेज हवाएं और बारिश होने की संभावना है. खुशखबरी ये है कि प्री-मानसून सीजन में अबतक राज्य में सामान्य से 21 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है.

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में पटना में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है, बारिश की संभावना कम है।