राम मंदिर पर आज पीएम ने सफाई दी है. नामांकन से पहले पीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राम मंदिर चुनावी मुद्दा नहीं बल्कि आस्था का विषय है. राम मंदिर न कभी चुनावी मुद्दा था ना कभी रहा है. इसके साथ ही राम मंदिर का क्रेडिट लेने से भी पीएम ने इंकार किया, उन्होंने कहा कि राम मंदिर में उनका कोई योगदान नहीं रहा है. बल्कि परमात्मा ने उन्हें बस माध्यम बनाया. परमात्मा ही मुझे ऊर्जा देते हैं.
उन्होंने कहा कि मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है मां के निधन के बाद अब गंगा ही मेरी मां है. मां ने मुझे हमेशा यही शिक्षा दी कि जीवन में शुचिता रखो और खूब मेहनत करो. पीएम ने आगे कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री था तो सीएम आवास से दो किलामीटर दूरी पर ही मां रहती थी मैंने उनसे सीएम आवास आकर रहने को कहा लेकिन उन्होंने मना कर दिया. उन्होंने कहा कि मैं यहीं सही हूं अगर मैं वहां आकर रहूंगी तो तुम्हारा काम का क्या होगा.