बिहार शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप,   शिक्षा विभाग का X अकाउंट हुआ हैक, शातिरों ने बदला नाम

बिहार शिक्षा विभाग में तब हड़कंप मच गया जब शिक्षा विभाग का आधिकारिक X अकाउंट हैक कर लिया गया। बताया जा रहा है कि हैकर्स ने बिहार शिक्षा विभाग के 9 पोस्ट को रिपोस्ट किया और साथ ही अकाउंट का नाम बदलकर ether fi कर दिया।

आपको बता दें कि ether fi एक तरह का डिजिटल क्रिप्टो करेंसी है, जो पियर टू पियर लेन देन, माइनिग और अन्य तकनीक का इस्तेमाल करती है। वहीं, आईटी विभाग की पूरी टीम अब मुस्तैद हो गयी है। फिलहाल ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि X हैंडल को कहां से हैक किया गया था और उसका IP एड्रेस निकाला जा रहा है।