19 मई से सूबे में आंधी के साथ बारिश के आसार, लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत

बिहार में शनिवार तक लोगों को गर्मी सताएगी। इसके बाद 19 मई से सूबे में आंधी के साथ बारिश के आसार हैं। जिस कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आने से गर्मी से राहत मिलेगी।

रडार और उपग्रहों से प्राप्त आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त पुरवा आने की संभावना है। इस कारण एक ट्रफ लाइन बनेगी। इसी कारण प्रदेश में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी।

मौसम विभाग के अनुसार, 19 मई को पूर्वी बिहार के जिलों में एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी। वहीं 20 मई को उत्तर बिहार एवं दक्षिण-पूर्व बिहार के जिलों के एक या दो स्थानों पर आंधी के साथ बारिश के आसार हैं।