PM मोदी का बिहार दौरा, पटना में करेंगे रात्रि विश्राम, सुशील मोदी के परिजनों से करेंगे मुलाकात

एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार दौरे पर आ रहे हैं और इस बार फिर से राजधानी पटना में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

पीएम मोदी के संभावित कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 मई की शाम पटना पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे और फिर अगले दिन सुबह वे बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के राजेन्द्र नगर स्थित आवास पर जाएंगे और परिजनों से मुलाकात करेंगे।

आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 मई को बिहार के मोतिहारी और महाराजगंज में दो बड़ी चुनावी सभाओं को भी संबोधित करेंगे और NDA प्रत्याशी के पक्ष में जनता को गोलबंद करेंगे।