आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से सीएम केजरीवाल के पीए द्वारा मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसी बीच अब स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले पर बिहार सरकार में मंत्री और भाजपा नेता मंगल पांडे ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
मंगल पांडे ने कहा इंडी गठबंधन के नेताओं द्वारा चुप्पी साधने पर कहा कि जानकारी सबको होती है लेकिन जो गलत लोग होते हैं और उनकी संगति में जो गलत काम करने वाले होते हैं वह उनको दिखाई नहीं देते। उनके आंख पर पट्टी पड़ जाती। इतनी बड़ी घटना हुई इंडी गठबंधन के लोग कोई भी बोल नहीं रहे है। ना केजरीवाल बोल रहे ना कांग्रेस बोल रहे हैं ना और कोई नेता बोल रहे हैं। एक राज्यसभा की माननीय सदस्य के साथ इस तरह का व्यवहार हुआ और बड़े सियासी नेता चुप्पी लगाए बैठे। इसका मतलब बहुत साफ है कि उनके लोगों ने गलती की और और जो गलती की उनकी चुप्पी इस बात को बताती है कि वह बात सत्य है।