उपेन्द्र कुशवाहा ने पवन सिंह की उम्मीदवारी पर दिया बड़ा बयान, लालू प्रसाद की साजिश करार दिया

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा ने पवन सिंह की उम्मीदवारी पर बड़ा बयान दिया है. डेहरी में रालोमो के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि लालू प्रसाद जो भी उनके खिलाफ कर सकते हैं, वो कर रहे हैं. उनकी साजिश को लोग समझ रहे हैं कि इससे किसका फायदा हो सकता है, किसका नुकसान हो सकता है. आरजेडी सुप्रीमो पहले भी उनके रास्ते में कांटे बोते रहे हैं और आगे भी ऐसा ही करते रहेंगे लेकिन बिहार की जनता उनके झांसे में नहीं आने वाली है.

उन्होंने मंत्री के तौर पर अपनी उपलब्धियां भी गिनायी और कहा है कि मानव संसाधन राज्य मंत्री के रूप में काराकाट क्षेत्र के नवीनगर में केंद्रीय विद्यालय खुलवाया. सासाराम के केंद्रीय विद्यालय के नये भवन का निर्माण करवाया, जिसका उद्घाटन भी उनके द्वारा किया गया.

इसके साथ ही उपेन्द्र कुशवाहा ने पवन सिंह की उम्मीदवारी के बाद भारतीय जनता पार्टी द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर कहा कि बीजेपी उनपर कार्रवाई करेगी या नहीं करेगी, उनपर छोड़ दीजिए. इन सबका कोई मतलब नहीं है. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि सवर्ण समाज भी समझ रहा है कि क्या उचित है और क्या नहीं? कोई बहकावे में नहीं आने वाला.