पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल, पुलिस सुरक्षा के बावजूद CSP संचालक को एक के बाद एक मारी 15 गोलियों से भूना

शुक्रवार को पूर्णिया के बनमनखी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने सरेआम सीएसपी संचालक सुभाष मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी और पांच लाख रुपये लूट लिए। इस दौरान सुभाष मिश्रा पुलिस सुरक्षा में थे।

मृतक सुभाष मिश्रा बनमनखी के हरिमूढ़ी पंचायत के रसाढ़ गांव के रहने वाले थे। वह बनमनखी स्थित स्टेट बैंक से पांच लाख रुपये निकालकर बाइक से दो पुलिस गार्डों के साथ रसाढ़ गांव लौट रहे थे। रास्ते में हृदयनगर और रसाढ़ के बीच नहर के पास बाइक पर सवार दो-तीन अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। इसके बाद अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं। आरोपियों ने एक के बाद एक 15 गोलियां चलाई. गोलीबारी में सुभाष मिश्रा की मौत हो गई। वारदात के दौरान दोनों पुलिस गार्ड अपनी जान बचाकर मौके से भाग गए। ऐसे में यह घटना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर रही है।