दो पक्षो के बीच हुये विवाद में जमकर गोलीबारी, 4 लोगों को लगी गोली, जांच में जुटी पुलिस

नालंदा जिला के दीपनगर थाना नबीनगर गांव में शनिवार को दो पक्षो के बीच हुये विवाद में जमकर गोलीबारी हुई. जिससे एक बालक सहित 4 लोगों को गोली लगी है. सभी घायलों को इलाज के लिये बिहराशरीफ सदर अस्पताल लाया गया है.

घायल के परिवार वालों के अनुसार गांव में बिजली का काम चल रहा था. सुबह से बिजली कटी हुई थी. शाम तक बिजली चालू नही हुआ. इसी को लेकर दो टोला के लोगों के बीच विवाद हुआ और गोलिवारी करना शुरू कर दिया. जिससे 4 लोगों को गोली लगी है. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद 2 लोगों को हॉयर सेंटर रेफर किया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद दीपनगर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी में जुट गई है.